दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डीन जोंस के निधन पर ICC ने जताया शोक, कहा- उनका खेल पर काफी बड़ा प्रभाव रहा - ICC on Dean Jhones

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु स्वाहने ने एक बयान में कहा, "डोन जोंस के अचानक निधन की खबर सुनकर हम काफी दुखी हैं. मैं उनके परिवार और दोस्तों को आईसीसी की तरफ से सांत्वना देना चाहता हूं."

Dean Jones
Dean Jones

By

Published : Sep 25, 2020, 6:30 PM IST

दुबई:अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस के निधन पर शोक जताया है. जोंस का गुरुवार दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह आईपीएल कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थे.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु स्वाहने ने एक बयान में कहा, "डोन जोंस के अचानक निधन की खबर सुनकर हम काफी दुखी हैं. मैं उनके परिवार और दोस्तों को आईसीसी की तरफ से सांत्वना देना चाहता हूं."

स्वाहने ने कहा, "जोंस शानदार बल्लेबाज थे. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेले और 1987 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. एक खिलाड़ी के तौर पर, कोच के तौर पर और बाद में एक ब्रॉडकास्टर के तौर पर उनका खेल पर काफी बड़ा प्रभाव रहा है. वह क्रिकेट परिवार में सभी को याद आएंगे."

इसके अलावा आईपीएल लीग ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है. लीग ने कहा, "हम डीन जोंस के असामयिक निधन के बारे में जानकर बेहद स्तब्ध और दुखी हैं. खेल के प्रति उनकी ऊर्जा और उत्साह वास्तव में छूट जाएगा. दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और उनके अनुयायियों के प्रति हमारी संवेदनाएं."

डीन जोंस

वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड और कराची किंग्स की कोचिंग का भी हिस्सा थे.

पीसीबी ने कहा, "डीन जोंस के निधन की खबर से पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) तबाह हो गया है. पीसीबी उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्रिकेट समुदाय के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है."

जोंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैचों में 3631 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 164 वनडे मैच खेले और 6,068 रन बनाए.

डीन जोंस

1986 में भारत के खिलाफ मद्रास टेस्ट में लगाया गया उनका दोहरा शतक क्रिकेट इतिहास की अतुलनीय पारियों में से एक है. यह मैच टाई रहा था.

1994 में उन्होंने संन्यास ले लिया था और गोल्फ के खेल में दिलचस्पी दिखाई थी. वह इसके बाद न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश में लीगों में टीमों के कोच रहे. उन्हें एक शानदार कॉमेनटेटर के रूप में भी याद किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details