दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ने चिगुंबुरा को लंबे करियर के लिए बधाई दी - Manu Sahni

जिम्बाब्वे के लिए 14 टेस्ट मैच खेलकर संन्यास लेने वाले ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबुरा को बधाई देते हुए आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि वो संन्यास के बाद भी खेल से जुड़े रहेंगे.

ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबु
ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबु

By

Published : Nov 10, 2020, 7:32 PM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल के लंबे करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला समाप्त होने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने करियर में 14 टेस्ट, 213 वनडे और 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने विज्ञप्ति में कहा, "मैं एल्टन को उनके प्रभावशाली करियर के लिए बधाई देता हूं जिसमें उन्होंने वर्षों तक हर प्रारूप में सफलता हासिल की. मुझे उम्मीद है कि वो संन्यास के बाद भी खेल से जुड़े रहेंगे तथा अपने अनुभव का उपयोग देश और विदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए करेंगे."

इस ऑलराउंडर ने 14 टेस्ट मैचों में 569 रन बनाने के अलावा 21 विकेट लिए. वनडे में उनके नाम पर 4340 रन और 101 विकेट दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details