कोलंबो: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत नेता के साथ अपनी मित्रता को याद किया.
मनोहर ने हाल ही में दिल्ली में जेटली से मुलाकात की थी, जिन्होंने लंबी बीमारी के बाद शनिवार को अंतिम सांस ली.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली मनोहर ने अपने शोक संदेश में मीडिया से कहा, "अरुण जेटली जी के निधन से बहुत दुख हुआ. मुझे व्यक्तिगत रूप से कई वर्षों से उन्हें जानने की खुशी है। हमारी दोस्ती हमारे सामान्य हितों के कारण मजबूत हुई."
बीसीसीआई के इस पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "मैं हाल में दिल्ली में उनसे मिला था और मुझे उम्मीद थी कि कि वह इससे बाहर निकलेंगे. ईश्वर उनके परिवार को इस बड़ी क्षति से उबरने की ताकत दे."