दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC- BCCI विवाद : एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल करना इतना भी आसान नहीं, जानें कैसे

ओलंपिक काउंसिल ऑफ इंडिया ने क्रिकेट को एक बार फिर से एशियन गेम्स में शामिल करने का फैसला किया है, लेकिन इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में क्रिकेट को शामिल किए जाने में कई दिक्कतें सामने आने वाली है क्योंकि वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) द्वारा जल्दी ही आईसीसी को गैर अनुपालक संस्था घोषित किया जा सकता है और इसकी सबसे बड़ी वजह है बीसीसीआई.

ICC- BCCI

By

Published : Mar 6, 2019, 5:59 PM IST

हैदराबाद : एशियाड में क्रिकेट की वापसी में सबसे बड़ी बाधा भारतीय क्रिकेट बोर्ड बन रहा है. ओलंपिक खेलों से जुड़े किसी भी टूर्नामेंट के लिए ये जरूरी है कि वे वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) के नियमों का पालन करे. आईसीसी वाडा के नियमों का पालन करती है, लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं है. बीसीसीआई ने वाडा की भारतीय ईकाई नाडा( नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) के नियमों का पालन करने से साफ मना कर दिया है और दो टूक कह दिया है कि हम अपने खिलाड़ियों का कोई भी टेस्ट नाडा के द्वारा नहीं कराएंगे.

बीसीसीआई का कहना है कि क्योंकि हम कोई नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन नहीं हैं तो हम नाडा के नियमों को नहीं मानते और अपने खिलाड़ियों का टेस्ट नाडा से नहीं कराएंगे. आईसीसी बीसीसीआई को कई बार इस बात के लिए पत्र लिख चुकी है कि आप जल्दी अपने इस मसले का हल निकाल कर किसी नतीजे पर पंहुचे.

अब अगर क्रिकेट को एशियन गेम्स में एक बार फिर से शामिल किया गया है तो भारतीय टीम को भी वाडा के नियमों का पालन करना पड़ेगा और अपने खिलाड़ियों का डोप नाडा से कराना होगा. मीडिया में छपी रिपोर्टों के अनुसार वाडा 12 मई को होने वाली अपनी मीटिंग में इस बात पर फैसला ले सकती है कि आईसीसी वाडा के नियमों का अनुशरण करने वाली संस्था बनाए रखे या उस दायरे से बाहर कर दे.

हाल ही में नाडा की गलतियों का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने लिखा था कि उन्होंने पांच एथलीटों के डोप टेस्ट को निगेटिव करार दिया था जिन्हें बाद में वाडा ने पॉजिटिव पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details