दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ने सनथ जयसूर्या पर लगाया प्रतिबंध, इन मामलों में पाया दोषी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.

सनथ जयसूर्या (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 26, 2019, 7:46 PM IST

दुबई:अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जयसूर्या को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (एसीयू) के दो संहिताओं के उल्लंघन करने और जांच में सहयोग नहीं करने का दोषी पाया गया है.

जिसके बाद क्रिकेट श्रीलंका की चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष जयसूर्या ने इस प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है. इस प्रतिबंध के बाद अब वह 2021 तक क्रिकेट से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे.

आपको बता दें जयसूर्या पर लगा प्रतिबंध श्रीलंका में क्रिकेट में एसीयू के भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जांच का एक हिस्सा है. एसीयू ने हाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेट के संबंध में एक माफी योजना का आयोजन किया था, जिसके परिणामस्वरूप 11 खिलाड़ी सामने आए थे.

आईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, "इस माफी योजना ने शानदार काम किया है और इस संबंध में कई महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी दी है. इस जानकारी की मदद से हमें कुछ सहयोग मिला है और कुछ नए जांच जारी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details