दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी ने जारी की टी20 रैंकिंग, टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाए भारतीय खिलाड़ी - कुलदीप यादव

आईसीसी ने टी20 इंटरनशनेल की गेंदबाजों और बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं लेकिन वर्ल्ड कप के लिहाज से देखें तो ये रैंकिंग भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बनने वाली है.

T20I Player Rankings

By

Published : Nov 18, 2019, 5:35 PM IST

हैदराबाद : आईसीसी की ओर से जारी ताजा अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम शीर्ष पर हैं. भारतीय टीम से रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रमश: 8वें और 9वें रैंकिंग पर हैं. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के रेटिंग में बदलाव हुआ है. गेंदबाजी में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान टॉप पर मौजूद हैं.

आईसीसी का ट्वीट

टेस्ट रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज मौजूद

भारतीय टीम की गेंदबाजी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह चौथे और मोहम्मद शमी 7वें नंबर पर काबिज हैं.


भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द


अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिसके लिए टीमें अभी से तैयारियां कर रही हैं. वहीं टी20 की ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया. ये भारतीय टीम के लिए बड़ा सवाल हो सकता है.


कुलदीप और क्रुणाल की रैंकिंग

आईसीसी का ट्वीट


टी20 रैंकिंग में कुलदीप यादव 13वें नंबर पर काबिज हैं. हाल ही में हुई सीरीज को देखा जाए तो कुलदीप को प्लेइंग में मौका नहीं दिया गया है. उसके बाद क्रुणाल पांड्या 27वें नंबर पर हैं. जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज मिली था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. ऐसे में भारत की ओर से यही दो गेंदबाज टी20 रैंकिंग में दबदबा बनाए हुए हैं और इन्हें भी टीम में मौका मिलने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

धोनी ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर किया बड़ा खुलासा

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम अभी भी टी20 फॉर्मेट में अपने गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से काफी पीछे है. भारत के टी20 वर्ल्डकप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा ही रह सकता है क्योंकि गेंदबाजी में अभी भी भारतीय टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details