दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी ने की महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स कार्यक्रम की घोषणा - महिला टी-20 विश्व कप

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्कॉटलैंड में 31 अगस्त से सात सितंबर तक होने वाले महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. दोनों सेमीफाइनल पांच सितंबर को जबकि फाइनल सात सितंबर को खेला जाएगा.

fixtures announced

By

Published : Aug 8, 2019, 6:17 PM IST

दुबई : आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार, क्वालीफायर्स के पहले दिन मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी तथा आयरलैंड और नामीबिया के बीच होगा.

नॉकआउट प्रारूप में होने वाले क्वालीफायर्स कार्यक्रम से शीर्ष दो टीमें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप में भाग लेगी. क्वालीफायर्स के पहले दिन दो आयोजन स्थलों पर कुल आठ टीमें मैदान में उतरेंगी.

नामीबिया ने इस साल अफ्रीका रिजनल क्वालीफायर्स में दूसरा स्थान हासिल किया था और वे जिम्बाब्वे के स्थान पर इसमें भाग लेगी.

इसके अलावा नीदरलैंड्स (यूरोप), पापुआ न्यू गिनी (ईस्ट एशिया), थाईलैंड (एशिया) और अमेरिका (अमेरिका) ने विभिन्न क्वालीफाइंग टूर्नामेंट जीतने के बाद इसमें जगह बनाई है जबकि स्कॉटलैंड को मेजबान होने के नाते इसमें स्थान मिला है.

महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स कार्यक्रम

क्वालीफायर्स कार्यक्रम में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप ए- बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और अमेरिका

ग्रुप बी- आयरलैंड, थाईलैंड, नामिबिया और नीदरलैंड्स

दोनों सेमीफाइनल पांच सितंबर को जबकि फाइनल सात सितंबर को खेला जाएगा.

महिलाओं के टी 20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 के लिए फ़िक्सर इस प्रकार हैं:


31 अगस्त:
बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी (फॉरफेयरशायर क्रिकेट क्लब)

थाईलैंड बनाम नीदरलैंड्स (अरोब्रथ स्पोर्ट्स क्लब)
स्कॉटलैंड बनाम अमेरिका (फॉरफर्सशायर क्रिकेट क्लब)
नामीबिया बनाम आयरलैंड (एरोब्रैथ स्पोर्ट्स क्लब)

1 सितंबर:
थाईलैंड बनाम नामीबिया (फॉरफर्सशायर क्रिकेट क्लब)
स्कॉटलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी ( अरोब्रथ स्पोर्ट्स क्लब)
आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स (फॉरफर्सशायर क्रिकेट क्लब)
अमेरिका बनाम बांग्लादेश (अरोब्रथ स्पोर्ट्स क्लब)

3 सितंबर:
आयरलैंड बनाम थाईलैंड (फॉरफर्सशायर क्रिकेट क्लब)
नीदरलैंड्स बनाम नामीबिया (अरोब्रथ स्पोर्ट्स क्लब)
स्कॉटलैंड बनाम बांग्लादेश (फॉरफर्सशायर क्रिकेट क्लब)
पापुआ न्यू गिनी बनाम अमेरिका (अरोबाथ स्पोर्ट्स क्लब)

5 सितंबर:
सेमीफाइनल

7 सितंबर:
फ़ाइनल (फ़ॉर्फशायर क्रिकेट क्लब)


आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अगले साल 21 फरवरी से आठ मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details