दुबई. टेस्ट मैचों में भी खिलाड़ियों की जर्सी पर उनका नाम और जर्सी नंबर अब से नजर आएगा.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए मंजूरी दी है. आईसीसी का यह फैसला सभी टेस्ट सीरीज में लागू होगा.
टेस्ट मैच की जर्सी को मिला नाम और नंबर का दर्जा - test match
एकदिवसीय टुर्नामेंटस की तरह टेस्ट मैचों में भी होगा खिलाड़ियों की जर्सी पर उनका नाम और जर्सी नंबर. आईसीसी ने इसकी मंजूरी दे दी है.
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच अगस्त में होने वाली एशेज सीरीज के लिए इस बदलाव को मंजूरी दी गई थी.अब आईसीसी ने सभी सीरीज में इसे लागू करने का मन बना लिया है.
भारत को भी अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ी ऐसी बदली हुई टेस्ट जर्सी पहने दिख सकते हैं. लेकिन जर्सी का रंग सफेद ही रहेगा.
आईसीसी की महाप्रबंधक क्लेयर फर्लाग ने बताया, यह 1 अगस्त से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ लागू होगी. चैम्पियनशिप 15 जुलाई से शुरू होकर 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी. फाइनल जून 2021 में होगा.
हाल ही में आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है, हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या टेस्ट चैम्पियनशिप रोमांच पैदा कर सकती है.
इसी बीच आईसीसी के सीईओ डेविड रिडर्सन ने कहा कि मनोहर के कहने का मतलब था कि टेस्ट क्रिकेट ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक चाह रहा है. और हां कुछ अच्छे टुर्नामेंट हैं जो समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए.