ऑकलैंड: इंग्लैंड ने इस साल विश्व कप फाइनल की सफलता को एक बार फिर से दोहराते हुए पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में सुपर ओवर में रविवार को मेजबान न्यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. इंग्लैंड ने इस साल 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप जीता था.
वर्षा बाधित इस अंतिम टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में पांच विकेट पर 146 रनों का मजबूत स्कोर बनाया.
न्यूजीलैंड से मिले 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी निर्धारित 11 ओवरों में सात विकेट पर 146 रन ही बना सकी. ये स्थिति ठीक विश्व कप के फाइनल मैच की तरह हो गई थी.
क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज जेम्स नीशम और उनको गेंदबाजी कर रहे क्रिस जॉर्डन भी ये नजारा देख कर मुस्कुराने लगे थे. इस पर कमेंट्री बॉक्स में बैठे इयान स्मिथ ने कहा,"कभी नहीं सोचा था कि मैं इस स्थिति को फिर कभी देखूंगा."
इतना ही नहीं इयान स्मिथ ने तो (मजाकिया अंदाज में) नासिर हुसैन के साथ ऑन एयर कमेंट्री करने से भी मना कर दिया. वे कहते हैं,"नहीं, सुपर ओवर में नहीं, फिर से नहीं."