लंदन :आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने जोर देकर कहा है कि बहुचर्चित बॉल टेंपरिंग विवाद से दो साल पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम नियंत्रण से बाहर चली गई थी. गेाल्ड 2018 के बहुचर्चित केपटाउन टेस्ट के दौरान टीवी अंपायर थे, जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने गेंद से छेड़छाड़ की थी. इस मैच में गोल्ड ने ही टीवी पर देखने के बाद मैदानी अंपायरों को बताया था कि कैमरून बैनक्रॉफ्ट अपनी पतलून के अगले वाले हिस्से में सैंडपेपर रख रहे हैं.
उस मैच में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे थे. इस घटना के बाद स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था.
'टीवी पर देखने के बाद मैंने ही मैदानी अंपायर को बताया था कि बैनक्रॉफ्ट के पास सैंडपेपर है' - इयान गोल्ड
पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने कहा है कि विवादित केपटाउन टेस्ट में उन्होंने ही टीवी पर देखने के बाद मैदानी अंपायरों को बताया था कि कैमरून बैनक्रॉफ्ट अपनी पतलून के अगले वाले हिस्से में सैंडपेपर रख रहे हैं.
बैनक्रॉफ्ट
यह भी पढ़ें- मदन लाल का करारा जवाब.. भारत-पाकिस्तान सीरीज पर फैसला सरकार को लेना है, अख्तर को नहीं
62 वर्षीय ने गोल्ड ने कहा कि उनके पास अभी भी वह गेंद हैं जो न्यूलैंड्स टेस्ट के दौरान इस्तेमाल की गई थी.