दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने उड़ाई थी फाफ डु प्लेसिस की नींद! - फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने अब खुलासा किया है कि साईद अजमल को वो बीच रात उठ कर देखा करते थे और खौफ खाते है.

फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस

By

Published : Jan 25, 2021, 5:15 PM IST

कराची :कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा देखने को मिलता है जब एक बल्लेबाज किस एक गेंदबाज को ही बार बार अपना विकेट दे बैठता है. जब कोई गेंदबाज उस बल्लेबाज को बार बार आउट करने में सफल हो जाता है तो वो उसका 'बनी' कहलाता है.

इसी तरह पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर साईद अजमल ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को अपना बनी बना चुके थे. प्रोटीज अब पाकिस्तान का दौरा कर रही है, फाफ ने पहले ही कहा था कि वो पाकिस्तान आकर खुश हैं और वहां टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हैं.

फाफ ने अब खुलासा किया है कि साईद अजमल को वो बीच रात उठ कर देखा करते थे और खौफ खाते है.

यह भी पढ़ें- जुझारून के प्रतीक पुजारा हुए 33 साल के, लगा बधाईयों का तांता

डु प्लेसिस ने कहा, "मुझे बहुत अच्छे से याद है कि जब भी मैं बल्लेबाजी करने उतरता था तो अजमल वॉर्म अप कर रहे होते थे. कभी कभी तो रात में नींद से उठता था तो देखता था कि वो मुझे गेंद डाल रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details