नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि वह इंग्लैंड के केविन पीटरसन, भारत के सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को गेंदबाजी करना पसंद करते.
रबाडा ने यह बात अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपटिल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कही. रबाडा ने साथ ही बताया कि वह इस लॉकडाउन में दक्षिण अफ्रीका में किस तरह से समय बिता रहे हैं.
रबाडा ने कहा, "मुझे अभी तक गेंदबाजी करने और क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में पेशेवर खिलाड़ियों को जिम का उपयोग करने की मंजूरी दे दी गई है. इसिलए मैं सिर्फ अपने आप को फिट रखने के लिए काम कर रहा हूं. लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि पांच साल लगातार क्रिकेट खेलने के बाद मुझे इतना लंबा ब्रेक मिला. मुझे यह काफी आरामदायक लगा."
रबाडा ने उन पूर्व बल्लेबाजों के नाम बताए जिनको वो गेंदबाजी करना पसंद करते. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, "मैं पीटरसन, तेंदुलकर, रिचर्डस और पोंटिंग को गेंदबाजी करना पसंद करता हूं."