दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉयन का वॉर्न पर पलटवार, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें वॉर्न

नाथन लॉयन ने कहा कि, 'क्या वार्न ने खुद कभी आराम कर स्टुअर्ट मैक्गिल को मौका दिया था. हमेशा दो स्पिनरों की बात होती है. स्वेप्सन क्वींसलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.' अगर उन्हें मौका मिलता है तो हम दोनों अच्छा संयोजन साबित हो सकते हैं.'

लॉयन
लॉयन

By

Published : Dec 30, 2019, 9:22 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने अपने देश के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न के आराम करने के सुझाव को सिरे से नकार कर वार्न को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है.

वार्न ने कहा था कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में लॉयन को आराम कर मिशेल स्वेप्सन को टेस्ट पदार्पण का मौका देना चाहिए.

वार्न का कॉमेंट्री बॉक्स से दिया गया यह बयान चर्चा का विषय बन गया. इस पर लॉयन ने वार्न पर ही पलटवार कर उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया.

शेन वार्न

एक क्रिकेट वेवसाइट ने लॉयन के हवाले से लिखा है, "क्या वार्न ने खुद कभी आराम कर स्टुअर्ट मैक्गिल को मौका दिया था. हमेशा दो स्पिनरों की बात होती है. स्वेप्सन क्वींसलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. यह अच्छी बात है कि हमारी टीम में विविधता है और हम किसी भी स्थिति में खेलने की क्षमता रखते हैं. मैं स्वेप्सन को काफी पसंद करता हूं. उनका टीम में होना अच्छी बात है. अगर उन्हें मौका मिलता है तो हम दोनों अच्छा संयोजन साबित हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरी के शुरुआती दो टेस्ट मैच जीत सीरीज अपने नाम कर ली है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details