दिल्ली

delhi

मैं चाहता हूं कि IPL में खेलें पाकिस्तानी खिलाड़ी और PSL का हिस्सा बनें भारतीय : वसीम अकरम

By

Published : Nov 3, 2020, 6:39 PM IST

वसीम अकरम ने कहा है कि वे चाहते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आईपीएल और भारतीय क्रिकेटर्स पीएसएल में खेलें.

वसीम अकरम
वसीम अकरम

हैदराबाद :पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने भारत और पाकिस्तान के बारे में बात की है. उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच की राजनीति के कारण खेल को बलि न देनी पड़े. दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव के चलते पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती और न ही दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे की टी-20 लीग में हिस्सा भी नहीं लेते हैं.

आईपीएल ट्रॉफी

यह भी पढ़ें- मैं अपनी बल्लेबाजी को काफी एंजॉय कर रहा हूं : सूर्यकुमार यादव

वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे चाहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में और भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेले. उनका कहना है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है और इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों के करियर को फायदा होगा. गौरतलब है कि अकरम आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.

पीएसएल

यह भी पढ़ें- रिकी पोटिंग ने कहा, लगातार चार मैच गंवाना सबसे मुश्किल दौर था

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों देशों के राजनैतिक तनाव के चलते खेल की बलि नहीं चढ़नी चाहिए. आईपीएल क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू लीग है और उम्मीद करता हूं कि इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिले. साथ ही ये भी उम्मीद करता हूं कि भारतीय खिलाड़ी भी पीएसएल का हिस्सा बनें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details