दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साल के हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा: कुलदीप यादव - SRILANKA TOUR OF INDIA

कुलदीप यादव ने कहा, "अगर मैं सोचूंगा और अपने आप को ज्यादा समय दूंगा तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. 2020 में, मैं हर मैच में बेहतर करने की कोशिश करूंगा. मैं इस साल मानसिक रूप से ज्यादा तैयार रहना चाहता हूं."

KULDEEP
KULDEEP

By

Published : Jan 9, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:42 PM IST

पुणे: भारत के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने माना कि 2019 उनके लिए काफी मुश्किल साल रहा और अब वे अपनी कमियों पर काम कर रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में वे ज्यादा प्राभावी बन सकें. कुलदीप ने ये बात भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर कही.

कुलदीप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर मैं सोचूंगा और अपने आप को ज्यादा समय दूंगा तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. 2020 में, मैं हर मैच में बेहतर करने की कोशिश करूंगा. आपको अगले मैच में अच्छा करने के लिए अपने आप को समय देना होता है. मैं इस साल मानसिक रूप से ज्यादा तैयार रहना चाहता हूं."

देखिए वीडियो
कुलदीप ने कहा है कि वे बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए कोचिंग स्टाफ और वीडियो एनालिस्ट की मदद ले रहे हैं ताकि अपनी कमियों और मजबूतियों पर काम कर सकें.

ये भी पढ़े- भारतीय चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है ऑस्ट्रेलिया: वॉर्नर

उन्होंने कहो "अब हर कोई जानता है कि कुलदीप कैसे गेंदबाजी करता है. वे चाइनामैन है जिसके पास गुगली है, फ्लिपर है. मुझे अपनी गेंदबाजी में बदलाव लाने होंगे और बल्लेबाज पकड़ नहीं सके."

कुलदीप यादव
टी-20 में गेंदबाजों के सामने असमंजस ये रहती है कि वे विकेट के लिए जाएं या रन रोकें. इस पर कुलदीप ने कहा, "अगर विपक्षी टीम के विकेट गिरते हैं तो आपको कई बार रन रोकने होते हैं और जब साझेदारी होती है तो मुझे लगता है कि विकेट के लिए जाना चाहिए और रन रोकने चाहिए."बाएं हाथ के स्पिनर ने चार दिन के टेस्ट मैचों को लेकर हो रही चर्चा पर भी अपने विचार रखे और कहा है कि पांच दिन के टेस्ट मैच के साथ ही जाना चाहेंगे.उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मैं पांच दिन के टेस्ट मैच के साथ जाना चाहूंगा. टेस्ट क्रिकेट पांच दिन के लिए बना था और मैं इसमें बदलाव नहीं देखना चाहता."
Last Updated : Jan 9, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details