दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अख्तर ने पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी का स्वागत किया - टेस्ट क्रिकेट

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने करीब 10 साल बाद देश में टेस्ट क्रिकेट के लौटने का स्वागत किया है.

Former Pakistan bowler Shoaib Akhtar, PAKvsSL
Former Pakistan bowler Shoaib Akhtar

By

Published : Dec 11, 2019, 7:09 PM IST

रावलपिंडी : पाकिस्तान की टीम 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आंतकी हमले के बाद से करीब 10 साल बाद अपने घर में कोई टेस्ट मैच खेल रही है. मेजबान टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की मेजबानी कर रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट का ट्वीट


पाकिस्तान ने कसा शिकंजा

सीरीज का पहला टेस्ट मैच अख्तर के शहर रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से शुरू हो गया है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के पांच विकेट 202 रनों पर गिरा दिए हैं. जबकि दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का ट्वीट

अख्तर ने किया ट्वीट

अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट लौटने का मैं स्वागत करता हूं, खासकर मेरे शहर रावलपिंडी में. जब आपके खिलाड़ी घर में खेलते हैं तो वे हीरो बन जाते हैं. यही चीज युवाओं को खेलों में आने के लिए प्रेरित करता है."

IND vs WI : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

श्रीलंका की टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस साल सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर आई थी. 2009 के बाद से और श्रीलंका के इस दौरे से पहले तक पाकिस्तान अपने सभी घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलता आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details