हैदराबाद : प्रियम गर्ग ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी 26 गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. प्रियम और अभिषेक शर्मा (31) ने पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को सम्मानजनक योग दिया.
आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाने वाले भारत के जूनियर विश्व कप टीम के पूर्व कप्तान रहे प्रियम गर्ग ने कहा, ''ये बड़ा मंच है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं. मैने ज्यादा सोचे बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया. सबसे अच्छी बात ये है कि पहले मैच में नाकाम रहने के बावजूद टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा किया.''
उन्होंने कहा, ''मैने बचपन में अभिषेक के साथ काफी बल्लेबाजी की है तो उसके साथ खेलना आसान था. फील्ड में भी काफी सकारात्मक ऊर्जा थी. मेरा आत्मविश्वास भी इस पारी के बाद काफी बढ़ गया है.''