दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस आईपीएल में सफलता का पूरा भरोसा था : कुलदीप - बॉलर कुलदीप यादव

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि पिछले साल बहुत अधिक मैचों में खेलने के कारण वो आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2019 में बुनियादी बातों पर ध्यान नहीं दे पाए लेकिन इस बार उन्हें इस टी20 टूर्नामेंट में सफलता का पूरा भरोसा था.

India spinner Kuldeep Yadav
India spinner Kuldeep Yadav

By

Published : Apr 26, 2020, 1:10 PM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन अधर में लटका है. उन्होंने कहा कि वो पिछली बार सही योजना नहीं बना पाए जिससे उन्हें अच्छा सबक मिला. ये चाइनामैन गेंदबाज आईपीएल 2020 में सफलता के प्रति आश्वस्त था.

आईपीएल 2020 के लिए पूरी तरह से तैयार था

स्पिनर कुलदीप यादव

कुलदीप ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की वेबसाइट से कहा, ''मैं आईपीएल 2020 के लिए पूरी तरह से तैयार था. मैंने इसके लिए अच्छी योजना बना रखी थी. मैं इस आईपीएल में सफलता के प्रति शत प्रतिशत आश्वस्त था. पिछले सत्र के बारे में कुलदीप ने कहा, ''जब मैं आईपीएल में उतरा तो मैंने बहुत अभ्यास नहीं किया था. आईपीएल 2019 का सबसे बड़ा सबक ये रहा कि मैंने सत्र के लिए कोई योजना नहीं बनायी थी.''

उन्होंने कहा, ''पिछले साल विशेषकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक क्रिकेट खेली गयी. मैं आईपीएल शुरू होने से केवल तीन दिन पहले टीम से जुड़ा था. इसलिए योजना सही तरह से नहीं बनी.''

मैं अधिक विकेट नहीं ले पाया था

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव

कुलदीप ने हालांकि कहा कि पिछला सत्र उनके लिए बहुत खराब नहीं रहा और उन्होंने भले ही विकेट नहीं लिए लेकिन किफायती गेंदबाजी की.

उन्होंने कहा, ''ऐसा भी नहीं है कि पिछला आईपीएल मेरे लिए बुरा रहा. मैंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन लेग स्पिनर की सफलता उसके द्वारा लिए गए विकेटों पर निर्भर करती है. मैं अधिक विकेट नहीं ले पाया था लेकिन मेरा इकनॉमी रेट अच्छा था.'' कुलदीप ने कहा, ''जब आप विकेट नहीं लेते तो आपको आत्मविश्वास थोड़ा डगमगा जाता है. इसके अलावा एक मैच में मैंने काफी रन लुटा दिए जिससे मेरा आत्मविश्वास गिर गया.

उन्होंने केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर और कोच वसीम अकरम की भी जमकर प्रशंसा की जिनसे वो अपने शुरुआती दिनों में काफी प्रभावित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details