नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन अधर में लटका है. उन्होंने कहा कि वो पिछली बार सही योजना नहीं बना पाए जिससे उन्हें अच्छा सबक मिला. ये चाइनामैन गेंदबाज आईपीएल 2020 में सफलता के प्रति आश्वस्त था.
आईपीएल 2020 के लिए पूरी तरह से तैयार था
कुलदीप ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की वेबसाइट से कहा, ''मैं आईपीएल 2020 के लिए पूरी तरह से तैयार था. मैंने इसके लिए अच्छी योजना बना रखी थी. मैं इस आईपीएल में सफलता के प्रति शत प्रतिशत आश्वस्त था. पिछले सत्र के बारे में कुलदीप ने कहा, ''जब मैं आईपीएल में उतरा तो मैंने बहुत अभ्यास नहीं किया था. आईपीएल 2019 का सबसे बड़ा सबक ये रहा कि मैंने सत्र के लिए कोई योजना नहीं बनायी थी.''
उन्होंने कहा, ''पिछले साल विशेषकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक क्रिकेट खेली गयी. मैं आईपीएल शुरू होने से केवल तीन दिन पहले टीम से जुड़ा था. इसलिए योजना सही तरह से नहीं बनी.''