दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं : शॉर्ट - Cricket Australia news

शॉर्ट ने कहा, "मुझे (तस्मानिया में) मिलने वाले अवसर बहुत लुभावने थे. लेकिन, मुझे ऐसा महसूस हुआ कि अगर मैं यहां (वेस्टर्न ऑस्ट्र्लिया) में एक पूर्ण प्री-सीजन में रहता हूं, तो मैं यहां भी सभी प्रारूप खेल सकता हूं.

Darchy Short
Darchy Short

By

Published : Jul 20, 2020, 6:53 AM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने कहा कि छोटे प्रारूपों का विशेषज्ञ का तमगा उन्हें परेशान नहीं करता और वो टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

शॉर्ट ने कहा, "मुझे (तस्मानिया में) मिलने वाले अवसर बहुत लुभावने थे. लेकिन, मुझे ऐसा महसूस हुआ कि अगर मैं यहां (वेस्टर्न ऑस्ट्र्लिया) में एक पूर्ण प्री-सीजन में रहता हूं, तो मैं यहां भी सभी प्रारूप खेल सकता हूं. ये मेरे लिए एक चुनौती था. मुझे पता है कि मैं यहां ऐसा कर सकता हूं और ये वो जगह है जहां मैं कोशिश करना चाहता हूं."

डार्सी शॉर्ट
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये गलत नजरिया है. लोग वही सोचते हैं जो देखते हैं. मैं लाल गेंद की क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध हूं. मैंने अब तक अवसरों का वैसा लाभ नहीं उठाया है जैसा मुझे उठाना चाहिए था."शॉर्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले साल मैंने कुछ हद तक साबित किया. न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैंने टेस्ट मैचों में खेलने वाले गेंदबाजों के सामने पारी की शुरुआत की, अर्धशतक बनाया और पर्याप्त समय (164 गेंदे) क्रीज पर बिताया. इससे मेरा थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ा है. मुझे जब भी मौका मिलता है तब बड़ा स्कोर बनाना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details