मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने कहा कि छोटे प्रारूपों का विशेषज्ञ का तमगा उन्हें परेशान नहीं करता और वो टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मैं टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं : शॉर्ट - Cricket Australia news
शॉर्ट ने कहा, "मुझे (तस्मानिया में) मिलने वाले अवसर बहुत लुभावने थे. लेकिन, मुझे ऐसा महसूस हुआ कि अगर मैं यहां (वेस्टर्न ऑस्ट्र्लिया) में एक पूर्ण प्री-सीजन में रहता हूं, तो मैं यहां भी सभी प्रारूप खेल सकता हूं.
Darchy Short
शॉर्ट ने कहा, "मुझे (तस्मानिया में) मिलने वाले अवसर बहुत लुभावने थे. लेकिन, मुझे ऐसा महसूस हुआ कि अगर मैं यहां (वेस्टर्न ऑस्ट्र्लिया) में एक पूर्ण प्री-सीजन में रहता हूं, तो मैं यहां भी सभी प्रारूप खेल सकता हूं. ये मेरे लिए एक चुनौती था. मुझे पता है कि मैं यहां ऐसा कर सकता हूं और ये वो जगह है जहां मैं कोशिश करना चाहता हूं."