लाहौर: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा कि वो 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर को गलत साबित करना चाहते हैं.
आपको बता दें वहाब ने आखिरी बार 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में वनडे मैच खेला था. उन्हें आखिरी क्षणों में विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया.
पिछले वर्ष अप्रैल में आर्थर ने खेल के प्रति वहाब के रवैए की आलोचना की थी और ये भी कहा था कि 'उन्होंने (वहाब ने) दो साल में एक भी मैच टीम को नहीं जिताया है.'
वहाब ने मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"मैं अपने दर्द को शब्दों में नहीं बता सकता, लेकिन मैं अतीत में नहीं रहना चाहता. वो अब इतिहास बन गया है."
वहाब ने कहा,"अब ये देखना होगा कि हम विश्व कप में क्या करते हैं. जाहिर तौर पर कोच का काम खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन करवाना है और वो ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो टीम के लिए मैच जीत सकें. मैं भी टीम में शामिल होना चाहता था, केवल अंतर ये रहा कि मैंने दो साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला. अब मैं टीम में हूं और उन्हें (आर्थर को) गलत साबित और खुद को टीम में लिए जाने को सही ठहराना चाहता हूं."