नाटिंघम : टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए मेजबान टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 349 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन वे 14 रनों सक चूक गए और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 334 रन बनाए.
इंग्लैंड के जेसन रॉय ने मोहम्मद हफीज का कैच छोड़ दिया जिन्होंने 62 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 350 के करीब ले जाने में अहम भूमिका निभाई. रॉय के अलावा अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाए.
हम हर चीज में अपना 100 प्रतिशत दें
एक वेबसाइट ने मोर्गन के हवाले से बताया, "मैं नहीं समझता हूं कि हमारा दिन खराब था. हमारी फील्डिंग खराब रही. फील्डिंग एक एटिट्यूट वाली बात होती है." मॉर्गन ने कहा, "हमें फील्ड पर अपने एटिट्यूट में बदलावा लाना है और अपने अंदर सकारात्मकता लानी है जिससे हम हर चीज में अपना 100 प्रतिशत दें. हमें निडर होना होगा ताकि हम मौके गंवाने की बजाए मौके बनाएं."