दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैरिस सोहेल को लेकर सरफराज ने दिया बड़ा बयान, कहा - इस वजह से पहले के मैचों में नहीं मिला मौका

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका पर मिली विश्वकप मुकाबले की जीत के लिए उनकी टीम एक इकाई के तौर पर खेली.

Sarfaraz Ahmed

By

Published : Jun 24, 2019, 4:56 PM IST

लंदन : पाकिस्तान ने लाडर्स स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल के 89 और बाबर आजम के 69 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट पर 308 रन बनाए.

हैरिस सोहेल का ट्वीट
उसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवरों में 9 विकेट पर 259 रनों पर सीमित कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट हासिल की.

विश्वकप में दूसरा मैच जीतने के बाद सरफराज ने कहा

मैच के बाद सरफराज ने कहा, "ये एक सम्पूर्ण टीम परफार्मेंस है. इससे हमें आत्मबल मिला है. अब हमें अपने आगे के सभी मैच जीतने हैं लेकिन उससे पहले हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करना है. हमने कई कैच गिराए हैं. आगे के हमारे सभी मैच अहम हैं और इस कारण हम कोई भी जोखिम नहीं ले सकते."

Video: मैच के दौरान उबासी लेने पर बोले सरफराज- जम्हाई ली मैंने कोई गुनाह तो नहीं किया

सरफराज ने अब तक हैरिस सोहेल को नहीं खिलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, टीम कॉम्बिनेशन हमें हैरिस को खिलाने की अनुमति नहीं दे रहा था लेकिन मुझे खुशी है कि मौका मिलने पर उसने शानदार प्रदर्शन किया. वो रनों के लिए भूखा लग रहा था. वह काफी हद तक जोस बटलर जैसा खेला."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम



शोएब की जगह सोहेल को मिला

भारत के हाथों 16 जून को बहुप्रतिक्षित मुकाबला गंवाने के बाद से पाकिस्तानी टीम पहली बार मैदान में थी. इस दौरान उसे काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. इस मैच में पाकिस्तान ने हरफनमौला शोएब मलिक को बाहर का रास्ता दिखाते हुए सोहेल को मौका दिया.

मलिक भारत के खिलाफ एक गेंद का सामना कर सके थे. मैच से एक दिन पहले वो अपनी भारतीय टेनिस स्टार पत्नी सानिया मिर्जा के साथ लंदन के फास्ट फूड रेस्टोरेंट में देखे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details