दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB से नोटिस मिलने के बाद अख्तर का पलटवार, कहा- मैं अपने बयान पर टिका हुआ हूं - पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कानूनी सलाहकार की तरफ से नोटिस मिला है.

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

By

Published : May 2, 2020, 9:31 AM IST

लाहौर : पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पीसीबी द्वारा उमर अकमल को तीन साल के लिए प्रतिबंधित किए जाने पर बोर्ड और उसकी कानूनी टीम की आलोचना की थी. अख्तर ने पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी को अयोग्य बताया था. अख्तर ने कहा था कि बोर्ड अपनी पसंद के भ्रष्ट खिलाड़ियों को बचा रहा है लेकिन कुछ अन्य लोगों को सजा दे रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)

मुझे नोटिस मिला है जो झूठ और मनगढ़ंत बातों से भरा हुआ है

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि नोटिस झूठ से भरा हुआ है और वो अभी भी अपने शब्दों पर टिके हुए हैं. अख्तर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "तफज्जुल रिजवी से मुझे नोटिस मिला है जो झूठ और मनगढ़ंत बातों से भरा हुआ है. मैंने सलमान. के नियाजी को अपना वकील नियुक्त किया है जो मेरी तरफ से नोटिस का मुंहतोड़ जवाब भेजेंगे. मैं रिजवी के अयोग्य काम को लेकर दिए गए अपने बयान पर टिका हुआ हूं."

अख्तर ने पीसीबी द्वारा उमर अकमल पर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध के बाद बोर्ड और उसकी कानूनी टीम को आड़े हाथों लिया था. अख्तर ने रिजवी की भी आलोचना की थी जिसके बाद रिजवी ने अख्तर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.

शोएब अख्तर के समर्थन में आए युनूस

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान युनूस खान अपने पूर्व साथी शोएब अख्तर के समर्थन में आए हैं जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कानूनी विभाग को अयोग्य बताया था.

युनूस ने ट्विटर पर लिखा, "शोएब अख्तर ने क्या मुंहतोड़ और कड़वा सच बोला है. सही बात बोलने के लिए दम होना चाहिए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को देश की क्रिकेट और उसके खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए ईमानदारी से उनकी बात की समीक्षा करनी चाहिए. मैं शोएब अख्तर के साथ हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details