दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मैं कोहली जैसे बल्लेबाजों को आउट करने के लिए खेलता हूं'

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा, 'विराट शानदार खिलाड़ी हैं. हर कोई जानता है कि वे कितने महान हैं. मैं निजी तौर पर इसीलिए खेलता हूं कि मैं इस तरह के बल्लेबाजों को आउट कर सकूं'

trent boult
trent boult

By

Published : Feb 18, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:03 PM IST

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जब शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उतरेंगे तो उनकी नजरें विपक्षी टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करने की होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है.

ट्रेंट बोल्ट

उन्होंने कहा, "वे शानदार खिलाड़ी हैं. हर कोई जानता है कि वे कितने महान हैं. मैं निजी तौर पर इसीलिए खेलता हूं कि मैं इस तरह के बल्लेबाजों को आउट कर सकूं और अपने आप को परख सकूं."

बोल्ट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हाथ में चोट लग गई थी और इसी कारण वह भारत के खिलाफ वनडे तथा टी-20 सीरीज से बाहर रहे थे.

विराट कोहली

बोल्ट जब चोट से वापसी कर रहे थे तब उनके घर में बेटे का जन्म हुआ.

बोल्ट ने कहा, "खेल से कुछ दिन दूर रहने के दौरान कुछ सप्ताह पहले मेरे दूसरे बेटे का जन्म हुआ. ये अच्छे समय पर हुआ। लेकिन मैं यहां आने के लिए उत्सुक था."

ये भी पढ़े- VIDEO: सचिन के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, जीता लॉरेस स्पोर्टिंग मूमेंट अवॉर्ड

बोल्ट ने कहा कि उन्हें बेसिन रिजर्व की पिच से अच्छी उम्मीदें हैं.

ट्रेंट बोल्ट का टेस्ट करियर

उन्होंने कहा, "मैं यहां खेलना पसंद करता हूं. ये बेहतरीन सप्ताह रहने वाला है. मैं टेस्ट खेलने का इंतजार कर रहा हूं."

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 21 फरवरी से 25 फरवरी तक खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से 4 मार्च तक खेला जाएगा.

भारत न्यूजीलैंड दौरे पर अब तक टी20 सीरीज में 5-0 से जीत हासिल कर चुकी है वहीं वनडे सीरीज में विराट एंड कंपनी को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details