दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मैं टीम के लिए नहीं, देश के लिए खेलता हूं'

टीम इंडिया में विवादों की खबरों के बीच ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सिर्फ टीम के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलने की बात कही है.

rohit

By

Published : Jul 31, 2019, 11:33 PM IST

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मनमुटाव की खबरों को सिरे से खारिज किया था. वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है.

टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर पर अब एक फोटो पोस्ट किया है और लिखा है, "मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए नहीं अपने देश के लिए खेलता हूं."

रोहित शर्मा का टवीट

दौरे पर रवाना होने से पहले शास्त्री ने कहा था, "टीम जिस तरह से खेलती है, उसमें कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है. जिस तरह से खिलाड़ी खेलते हैं वो टीम के हित में खेलते हैं. अगर विवाद होता तो प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होती."

बर्मिघम टेस्ट में इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत करनी होगी : स्टोक्स

कोहली ने कहा था, "मैं ईमानदारी से कहूं तो ये बेहद खराब है. इस तरह की बातें पढ़ना निराशाजनक है. हमें झूठ परोसा जा रहा है. हम अच्छी चीजों को नजरअंदाज कर रहे हैं. हम अपने दिमाग में चीजें बना रहे हैं और चाहते हैं कि उन्हें सच माना जाए."

कोहली ने कहा था, "अगर मुझे कोई पसंद नहीं आता तो यह मेरे चेहरे और मेरे व्यवहार से पता चल जाता है. अगर टीम में चीजें अच्छी नहीं होती तो हम अच्छा नहीं खेल पाते."

ABOUT THE AUTHOR

...view details