दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मैं सिर्फ जुनून के लिए क्रिकेट खेलता हूं'

भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय ने कहा कि वे किसी भी टीम के लिए खेलें उनकी कोशिश उसके लिए पूरा योगदान देने की होती है. विजय इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

passion

By

Published : Aug 31, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:49 PM IST

चेन्नई : भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय ने कहा है कि वे क्रिकेट सिर्फ जुनून के लिए खेलते हैं. उनका कहना है कि वे किसी भी टीम के लिए खेलें उसके लिए अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं.

विजय ने कहा, 'मैं क्रिकेट गर्व और जुनून के लिए खेलता हूं. मैं भारत या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के बारे में नहीं सोच रहा. मेरा फंडा उच्च स्तरीय क्रिकेट खेलना है. तो कोई भी क्रिकेट मेरे लिए अच्छा है.' उन्होंने कहा मैं किसी भी टीम के लिए खेलूं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.

विजय ने कहा, 'मैं बीते 15 साल से यही करता आया हूं. और मेरी इस सोच में कोई बदलाव नहीं आया है. बेशक, अधिक खेलने से आपको अधिक खेलने से आपको अनुभव और अधिक मौके मिलते हैं.'

मुरली विजय

भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा विजय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी खेलते हैं.

हालांकि 35 वर्षीय दाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के स्थायी सदस्य नहीं हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल दिसंबर में खेला था. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे.

यह भी पढे- जानिए पोलार्ड ने क्यों कहा हार्दिक पंड्या को सुपरस्टार

विजय ने हालांकि भारत के लिए खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे अलग तरीके से भी खेल में योगदान देना चाहते हैं. विजय ने कहा कि युवाओं को सही मनोदशा के लिए तैयार करके भी खेल में अपना योगदान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'बेशक, मैंने अपने सपनों की कोई सीमा तय नहीं की है. मैंने चार बार भारतीय टीम में वापसी की है और मुझ पर इसे लेकर कोई दबाव नहीं है. मुझे वापसी का रास्ता पता है और मैं किसी भी टीम के लिए खेलूं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करना चाहता हूं. मैं क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.'

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details