ढाका : बांग्लादेश के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक ने कहा है कि टीम का कप्तान चुने जाना उनके लिए आश्चर्यजनक था, क्योंकि वे इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं थे. आईसीसी द्वारा शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अंतिम समय में भारत दौरे के लिए टेस्ट और टी-20 कप्तान नियुक्त करना पड़ा.
भारत दौरे पर टी-20 में जहां महमुदुल्लाह टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं तो वह मोमिनुल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
मोमिनुल ने कहा, "मैं कभी भी (कप्तानी के लिए) तैयार नहीं था और ये पूरी तरह से अप्रत्याशित है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं बांग्लादेश टीम का कप्तान बनूंगा."
मोमिनुल की योजना अब अपना स्वभाविक खेल खेलने की है, जैसा कि वे पहले भी खेल चुके हैं.