दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार के बावजूद अपने आक्रमक खेल को जारी रखूंगा -एरोन फिंच - Australia PC

भारत से 2-1 से सीरीज हारने का बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताए हार के बड़े कारण. विराट कोहली और रोहित शर्मा का किया गुणगान.

Aaron Finch
Aaron Finch

By

Published : Jan 20, 2020, 8:23 AM IST

बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने प्रेस से बात करते हुए बताए हार के बड़े कारण.

देखिए वीडियो

फिंच ने मैच हारने का कारण बताते हुए कहा, "हमने जैसे ही खेलना शुरू किया हमारे विकेट गिरने लगे. ये दूर्भाग्यपूर्ण था. मिडिल ऑर्डर की अनुभवहीनत एक बड़ा कारण रहा. हालांकि वो अभी सीख ही रहे हैं. इस टूर से बहुत कुछ सीखने को मिला. हम इस हार से और भी सीखने की कोशिश करेंगे."

स्टार्क को कैरी से पहले बल्लेबाजी पर उतारने को लेकर फिंच ने कहा, "मुझे लगता है कि वो काफी आक्रामक चाल थी खासकर तब जब आप लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ खेल रहे हो. अगर वो जाकर कुछ रन बना सके होतो तो टैक्टिक्स में कुछ बदलाव हो सकता था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मैं फिर भी अपने इस मूव को सपोर्ट करता हूं. हालांकि 285 रन करना अभी भी थोड़ा अजीब है."

विकेट के बारे में बात करते हुए फिंच ने कहा, "हमने शायद उम्मीद से ज्यादा धीमें खेला. वो काफी अच्छा विकेट था थोड़ा ज्यादा ही स्पिन कर रही थी जितना हमने सोचा था. मुझे लगता है चारो स्पिनरों ने अच्छा खेला. काफी अच्छा क्रिकेट देखने को मिला."

मार्नस लाबुशेन को लेकर फिंच ने कहा, "उन्होंने शायद अपने पूरे क्रिकेट करियर में टी-20 क्रिकेट ज्यादा खेला है वनडे के मुकाबले. लाबुशेन ने शुरूआत अच्छी की पहले मैच में उन्होंने 46 रन बनाए फिर अर्धशतक बनाया जो मुश्किल था मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छी इनिंग खेली. वो काफी मेच्यूर इनिंग थी."

विराट और रोहित के खेल के बारे में फिंच ने ये बड़ा बयान देते हुए कहा, "विराट शायद वनडे के बेस्ट प्लेयर हैं और रोहित वनडे की ऑल टाईम टीम में टॉप 5 पर आएंगे. वो दोनों ही असाधारण खिलाड़ी हैं. इंडियन टीम के लिए अच्छी बात ये है कि उनके लिए सीनियर खिलाड़ी ही बड़े मैच जीता देते हैं. रोहित का शतक वो भी बिना शिखर के, उनके आखिरी मौके पर चोटिल होना ये काफी मुश्किल था टीम के लिए क्योंकि टीम के ज्यादातर रन ये दोनों ही बनाते हैं. ये काफी मुश्किल था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details