अहमदाबाद:ज्यादातर कमेंटेटर इस बात से सहमत होंगे कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही गेंद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सही अंजाम दिया क्योंकि उन्होंने जोफ्रा आर्चर को पहली ही गेंद पर स्क्वायर लेग की ओर छक्का लगाकर अपनी एंट्री खास बनाई.
सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलकर भारत को 185 रनों का लक्ष्य देने में मदद की. जिसके बाद टीम इंडिया, इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर ला सकी और 8 रन से चौथा मुकाबला जीत सकी.
चौथे टी-20 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी को लेकर कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तो मेरा प्लान वास्तव में स्पष्ट था. मैंने उसे (आर्चर) आईपीएल के पिछले 2-3 सत्रों में भी देखा है. मैंने उसकी सभी वेरिएशन को देखा है. इसलिए जब भी कोई नया बल्लेबाज आता है तो उसकी क्या योजनाएं होती हैं ये मैं समझ गया था, और जाहिर है कि जब मैं बल्लेबाजी करने आता हूं तो मेरी योजनाएं भी होती हैं और ये मेरे लिए भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का शानदार मौका था. मुझे पता था कि वो मुझ पर थोड़ी शॉर्ट गेंद आजमाएगा. इसलिए मैं वास्तव में उस पर अमल करना चाहता था, और जिस तरह से चीजें हुई उससे मैं खुश हूं."