दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पिछले कुछ साल से 'पावर हिटिंग' का काफी अभ्यास किया : गिल - युवा बल्लेबाज शुभमन गिल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के आठवें मुकाबले में दो ओवर बाकी रहते सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज की.

Shubman Gill
Shubman Gill

By

Published : Sep 27, 2020, 3:17 AM IST

अबुधाबी : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने 'पावर हिटिंग' का काफी अभ्यास किया है और सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका काम टीम को जीत तक ले जाना था.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुभमन गिल का प्रदर्शन

मैन आफ द मैच गिल ने मैच के बाद कहा, ''गेंद ज्यादा स्पिन नहीं ले रही थी और बल्लेबाजी आसान थी. मैंने पिछले कुछ साल में पावर हिटिंग का काफी अभ्यास किया है. हमारी टीम के लिए ये जीत बहुत जरूरी थी. हमने अच्छी गेंदबाजी की और उसके बाद बल्लेबाजों की बारी थी.''

इयोन मोर्गन के साथ 92 रन की नाबाद साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ''मोर्गन बहुत अच्छा खेल रहे थे. हमने लंबी बातचीत नहीं की. सलामी बल्लेबाज होने के नाते मेरा काम टीम को जीत तक ले जाना था.''

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी

वहीं मोर्गन ने कहा, ''पहली जीत से लय और आत्मविश्वास लौटा. मुझे गिल को कुछ बताना नहीं पड़ा. उसकी बल्लेबाजी देखने में मजा आया और अपनी कामयाबी के बावजूद वह सीखने को बेताब रहता है । वह शानदार खिलाड़ी है.'' केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि यह युवा बल्लेबाज इसी तरह दबाव के बिना खेले.

आईपीएल-13 : कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, गिल ने बनाए नाबाद 70 रन

आईपीएल का ट्वीट

उन्होंने कहा, ''मैं चाहता हूं कि गिल पर कोई दबाव नहीं रहे. मैकुलम (कोच ब्रेंडन मैकुलम) इसे लेकर स्पष्ट हैं कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. मुझे कुछ रन बनाने होंगे. मुझे लगता है कि हमारी टीम को कई हरफनमौला होने का फायदा मिला है.''

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले बल्लेबाजी के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ''मेरा फैसला सही था और मुझे उस पर कोई अफसोस नहीं है क्योंकि हमारी ताकत डेथ ओवरों में गेंदबाजी रही है. हम बीच के ओवरों में रन नहीं बना सके और 30 . 40 रन पीछे रह गए.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details