मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अवसाद से अपने संघर्ष पर खुलकर बात करते हुए कहा कि वो 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बावजूद अब भी अपनी मानसिक स्थिति से जूझ रहे हैं.
जॉनसन ने कहा, "अपने पूरे करियर के दौरान मुझे इससे (अवसाद) निबटना पड़ा. मैं अब वास्तव में आगे बढ़ रहा हूं और कुछ चीजों के साथ खुद को सक्रिय रखने, अपने दिमाग को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा हूं."
उन्होंने कहा, "क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे ये अधिक मुश्किल लगा. अचानक ही आपके पास करने के लिए कुछ खास नहीं होता. आप थोड़ा उद्देश्यहीन हो जाते हैं."