दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह के साथ खेलकर बेहतर हुआ हूं : जेम्स पैटिनसन - IPL

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पैटिनसन के हवाले से लिखा है, "बूम (बुमराह) अगर टी-20 में सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं तो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. वो शानदार खिलाड़ी हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि वो क्रिकेट के बारे में बात करना पसंद करते हैं. वह अपनी गेंदबाजी मानसिकता को साझा करने को लेकर खुश थे."

i have become better with jaspreet bumrah says james pattinson
i have become better with jaspreet bumrah says james pattinson

By

Published : Dec 5, 2020, 9:06 PM IST

सिडनी:इंडिया-ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए टीम में चुने गए जेम्स पैटिनसन ने कहा कि वो मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह के साथ खेलकर और बेहतर हुए हैं. पैटिनसन को आईपीएल-13 की नीलामी में खरीदा नहीं गया था. लसिथ मलिंगा के नाम वापस लेने के बाद मुंबई ने फिर उन्हें अपनी टीम में जोड़ा था.

जसप्रीत बुमराह

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पैटिनसन के हवाले से लिखा है, "बूम (बुमराह) अगर टी-20 में सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं तो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. वो शानदार खिलाड़ी हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि वो क्रिकेट के बारे में बात करना पसंद करते हैं. वह अपनी गेंदबाजी मानसिकता को साझा करने को लेकर खुश थे."

उन्होंने कहा, "मैंने जितना सोचा था उन्होंने ट्रेनिंग पर उससे ज्यादा गेंदबाजी की. वो गेंदबाजी करते रहे."

पैटिनसन ने कहा, "आप उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखते हैं और देखते हैं कि वो कैसे यह करते हैं. मैंने उनका दिमाग पढ़ा है. मैं उनकी यार्कर गेंदों के बार में पूछ रहा था कि कैसे वो इतनी अच्छी यॉर्कर गेंदें डाल लेते हैं. बाकी कुछ और चीजों के बारे में भी पूछ रहा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details