दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट को लेकर बोले मैग्नस कार्लसन, कहा- अभी काफी कुछ सीखना है - मैग्नस कार्लसन

शतरंज की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद के बाद ईडन की घंटी बजा दिन के खेल की शुरुआत की थी.

Magnus Carlsen

By

Published : Nov 25, 2019, 7:09 PM IST

कोलकाता:शतरंज की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले दिन-रात टेस्ट मैच के दौरान उपलब्ध थे. उन्होंने मैच के दूसरे दिन भारत के शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद के बाद ईडन की घंटी बजा दिन के खेल की शुरुआत की थी.

एक अंग्रेजी अखबर को दिए गए इंटरव्यू में कार्लसन ने अपने अनुभव को साझा किया है और कहा है कि क्रिकेट के बारे में अभी उन्हें काफी कुछ सीखना बाकी है.

ईडन की घंटी बजाते मैग्नस कार्लसन और विश्वनाथ आनंद

कार्लसन ने कहा, "हुआ ये कि, आनंद ने घंटी बजाई और मैं वहां खड़ा रहा, मैं बेवकूफ सा लग रहा था. ये मैच को लेकर मेरा सारांश है. क्रिकेट में मुझे काफी कुछ सीखना बाकी है."

उन्होंने फिर पूछा, "क्या मैच खत्म हो गया है या चालू है?" जवाब मिलने के बाद उन्होंने कहा, "ओह.. अब वहां जाने का मौका नहीं मिलेगा."

मैच के दिन कार्लसन और आनंद के साथ बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव अविषेक डालमिया थे. कार्लसन जहां एक और कैचुअल अवतार में थे तो आनंद ने अपनी पहचान के मुताबिक सूट पहना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details