सिडनी: चेतेश्वर पुजारा ने 176 गेंदों पर 50 रन बनाए, लेकिन भारत को मैच में बनाए रखा. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ 53 रनों की साझेदारी भी निभाई. लंच के बाद हालांकि दोनों बल्लेबाज आउट हो गए.
दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने कहा, "मैं जिस गेंद पर आउट हुआ वो इस सीरीज की सबसे अच्छी गेंद थी. मुझे नहीं लगता कि मैंने जो किया मैं उससे बेहतर कर सकता था, चाहे मैं 100 या 200 पर बल्लेबाजी कर रहा होता, मुझे नहीं लगता कि मैं उस गेंद पर बच पाता. मुझे उस गेंद को खेलना पड़ा. उसमें अतिरिक्त उछाल था. इसलिए एक गेंद थी जो अच्छी थी और दुर्भाग्यवश मैं उससे पार नहीं पा सका. आपको इसे मानना होगा."
उन्होंने कहा, "कमिंस नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं. वह बार-बार इस बात को साबित कर रहे हैं. उनको इस विकेट पर खेलना मुश्किल हो रहा है, जहां ज्यादा मदद नहीं है. उन्हें इस विकेट के बारे में ज्यादा पता है. कई बार वह अनप्लेएबल गेंद डाल देते हैं, जैसे जिस गेंद पर आज मैं आउट हुआ." पुजारा ने कहा कि पंत के आउट होने से भारतीय पारी पर असर पड़ा.