हैदराबाद : बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान को दिन-रात टेस्ट करवाने के लिए राजी कर लिया है. भारत अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा दिन-रात टेस्ट
गिलक्रिस्ट को उम्मीद है कि भारत अपने अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच भी खेलेगी. दिन-रात प्रारूप पर पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारत अपने अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच होगा. मैं दिन-रात को पहले ज्यादा पसंद नहीं करता था, लेकिन अब मैं इसके सकारात्मक प्रभाव देखता हूं जो टेस्ट क्रिकेट को फायदा पहुंचाएंगे. इस दौर के खिलाड़ियों ने इसे पसंद किया है.
भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच खेलने के लिए मना कर दिया था. एक साल बाद अब भारतीय टीम 22 नंवबर से दिन-रात टेस्ट मैच खेलेगी.
एक दिन-रात टेस्ट होगा