दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल हो सकता है दिन-रात टेस्ट मैच : एडम गिलक्रिस्ट - दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने उम्मीद जताई है कि भारत अपने अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच खेलेगा.

Australian wicketkeeper Adam Gilchrist

By

Published : Nov 6, 2019, 2:45 PM IST

हैदराबाद : बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान को दिन-रात टेस्ट करवाने के लिए राजी कर लिया है. भारत अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगा.



ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा दिन-रात टेस्ट

भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी



गिलक्रिस्ट को उम्मीद है कि भारत अपने अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच भी खेलेगी. दिन-रात प्रारूप पर पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारत अपने अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच होगा. मैं दिन-रात को पहले ज्यादा पसंद नहीं करता था, लेकिन अब मैं इसके सकारात्मक प्रभाव देखता हूं जो टेस्ट क्रिकेट को फायदा पहुंचाएंगे. इस दौर के खिलाड़ियों ने इसे पसंद किया है.

भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच खेलने के लिए मना कर दिया था. एक साल बाद अब भारतीय टीम 22 नंवबर से दिन-रात टेस्ट मैच खेलेगी.



एक दिन-रात टेस्ट होगा

गिलक्रिस्ट ने कहा, ''वर्ल्ड कप 2020 के बाद अगले समर में वे ऑस्ट्रेलिया में होंगे. मुझे उम्मीद है कि वहां एक दिन-रात टेस्ट होगा. मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नहीं सुना है लेकिन मुझे उम्मीद है कि एक दिन-रात टेस्ट होगा. ''

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के खिलाड़ी

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ पहला डे-नाइट टेस्ट

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 11 दिन-रात टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से 5 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खेला है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2015 में पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेला गया.

IPL 13: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो सकते हैं आर अश्विन

भारतीय प्रशंसकों और मीडिया को सलाह देते हुए कहा है कि वो युवा ऋषभ पंत की तुलना दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से न करें. गिलक्रिस्ट ने पंत को भी सलाह देते हुए कहा है कि वो धोनी से जितना सीख सकते हैं, सीखें लेकिन उनके जैसा बनने की कोशिश न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details