दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शरजील को दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले फिट होने की उम्मीद, जानिए क्या कहा - Sharjeel Khan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भले ही शरजील खान की फिटनेस को लेकर चिंतित है लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने विश्वास जताया है कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पूर्व पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.

Sharjeel Khan
Sharjeel Khan

By

Published : Mar 23, 2021, 6:28 PM IST

कराची: शरजील खान को बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज से एक दिन पहले नौ अप्रैल तक अपनी फिटनेस साबित करने पर ही उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार किया जाएगा.

शरजील ने पत्रकारों से कहा, ''मैं पिछले छह – सात महीने से घरेलू सत्र में शीर्ष स्तर की क्रिकेट खेल रहा हूं. मैंने लगभग आठ प्रथम श्रेणी मैच खेले. इसके अलावा घरेलू स्तर और पाकिस्तान सुपर लीग में लिस्ट ए और टी20 मैच भी खेले हैं.''

शरजील खान

उन्होंने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब मैच शुरू होंगे तब तक मेरी फिटनेस बेहतर हो जाएगी, लेकिन मैं अनफिट नहीं हूं. मैं फिट हूं. यही वजह है कि मैं पिछले सात महीने से लगातार खेल रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि मेरी फिटनेस कोई मुद्दा है.''

शरजीलको दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तानी टी20 टीम में चुना गया है. टीम 28 मार्च को जोहानिसबर्ग रवाना होगी.

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा, ''शरजील को निजी ट्रेनर दिया गया है और बल्लेबाजी कोच यूनिस खान स्वयं उन पर निगरानी रखे हुए हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इस सलामी बल्लेबाज की फिटनेस सुधारने के लिये सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.''

ये भी पढ़ें- पोंटिग का रिकॉर्ड तोड़ कोहली ने रचा इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

शरजील को पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तानी टीम में चुना गया लेकिन कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने यह कहकर इस पर सवाल उठाए कि उनकी फिटनेस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर की नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details