दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रसाद के 3D वाले ट्वीट पर रायुडू को नहीं है कोई पछतावा - three d tweet

एमएसके प्रसाद के त्रिआयामी (थ्रीडी) टवीट पर अंबाती रायुडू ने अब चुप्पी तोड़ दी है उन्होंने कहा है कि उनको अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है. रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट संघ को ईमेल भेजकर संन्यास से वापसी और तीनों प्रारूपों में खेलने की इच्छा व्यक्त की.

rayadu

By

Published : Sep 7, 2019, 9:35 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:06 PM IST

चेन्नई :अंबाती रायुडू ने कहा कि विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम में जगह नहीं मिलने के बाद चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद के 'त्रिआयामी (थ्रीडी)' बयान पर तंज कसने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है.

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को विश्व कप के लिए टीम चुने जाने से पहले चौथे क्रम के बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन चयन के समय उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. विश्व कप के दौरान भी स्टैंडबाय में होने के बावजूद दो बार नजरअंदाज किये जाने के बाद रायुडू ने क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

रायुडू ने 16 अप्रैल को व्यंग्यात्मक ट्वीट किया था, 'विश्व कप देखने के लिये अभी थ्री डी चश्मे मंगाये हैं.'

अंबाती रायुडू
उनका ये ट्वीट प्रसाद के उस बयान पर था जिसमें उन्होंने कहा था कि विजय शंकर का चयन इसलिए हुआ है क्योंकि उनके पास 'त्रिआयामी' क्षमता है.रायुडू से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपने बयान पर पछतावा है तो उन्होंने कहा, 'मुझे कुछ भी पछतावा नहीं है.'उन्होंने ये स्वीकार किया कि विश्व कप के लिए नजरअंदाज किये जाने ने उन्हें प्रभावित किया.उन्होंने कहा, 'हाँ, ये याद करना निराशाजनक है. मैं विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक था, मैं विश्व कप खेलने के लिए तैयार था. इस बारे में फैसला करने का हक उनके पास था. वे उनकी योजना थी और मुझे यकीन है कि ये टीम के सर्वश्रेष्ठ हित और पूर्वाग्रह के बिना किया गया था.'

यह भी पढ़े- पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन

रायुडू ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, नोएल डेविड और चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के अधिकारियों की बात मानते हुए संन्यास से वापस आने का फैसला किया.

उन्होंने कहा, 'सीएसके के अधिकारी, लक्ष्मण भाई और नोएल भाई ने मुझ से बात की और मुझे लगा कि संन्यास के फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. मैंने इसके बारे में सोचा और लगा कि मैंने जल्दबाजी में फैसला किया था.'

रायुडू ने पिछले सप्ताह हैदराबाद क्रिकेट संघ को ईमेल भेजकर संन्यास से वापसी और सभी तीनों प्रारूपों में खेलने की इच्छा व्यक्त की.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details