दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमें नहीं पता कि पंत कब लौटेंगे: अय्यर - IPL 2020

ऋषभ पंत इस मैच में नहीं खेले थे. उन्हें लेकर अय्यर ने कहा, "हमें नहीं पता कि पंत कब लौटेंगे. मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वो एक सप्ताह आराम करेंगे."

I don't know when Rishabh pant is coming back says Shreyas Iyer
I don't know when Rishabh pant is coming back says Shreyas Iyer

By

Published : Oct 12, 2020, 6:55 AM IST

अबू धाबी: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि टीम ने 10-15 रन कम बनाए और इसलिए उन्हें हार मिली.

देखिए वीडियो

दिल्ली ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में शिखर धवन के नाबाद 69 रनों के दम पर मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डी कॉक की 53-53 रनों की पारी के दम पर ये लक्ष्य पांच विकेट खोकर दो गेंद पहले हासिल कर लिया.

मैच के बाद अय्यर ने कहा, "हमने 10-15 रन कम बनाए. मुझे लगता है कि 175 रनों का स्कोर शानदार होता. मार्कस स्टोइनिस जब आउट हुए तब हमें काफी नुकसान हुआ."

श्रेयस अय्यर और पंत

अय्यर ने कहा की टीम को अपनी फील्डिंग पर भी काम करने की जरूरत है.

अय्यर ने कहा, "ये ऐसी चीज है, जिस पर हमें काम करना है. हमें अपनी फील्डिंग पर काम करना है. कुल मिलाकर उन्होंने हमें हर तरह से मात दी. अगले मैच में हमें अपनी मानसिकता पर भी काम करना है. मुझे लगता है कि हमारे लिए ये जरूरी है कि हम किसी भी चीज को हल्के में न लें. कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है."

ऋषभ पंत इस मैच में नहीं खेले थे. उन्हें लेकर अय्यर ने कहा, "हमें नहीं पता कि पंत कब लौटेंगे. मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वो एक सप्ताह आराम करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details