दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमित मिश्रा का छलका दर्द, कहा- जिसका हकदार था, वो नहीं मिला - अमित मिश्रा

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं दूसरे से कमतर हूँ या नहीं. मैं पहले इस बारे में बहुत ज्यादा सोचता था, इसलिए दिमाग भटक जाता था, अब मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं."

Amit Mishra
Amit Mishra

By

Published : Sep 28, 2020, 8:42 PM IST

अबुधाबी: दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जैसी सफलता हासिल की वैसे भारतीय टीम के साथ उनका करियर कभी परवान नहीं चढ़ा लेकिन इस लेग स्पिनर ने इस बारे में सोचना छोड़ दिया है.

मिश्रा ने आईपीएल में 148 मैचों में 157 विकेट लिए है और वह इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में लसित मलिंगा के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

अमित मिश्रा

मिश्रा ने सोमवार को कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं दूसरे से कमतर हूँ या नहीं. मैं पहले इस बारे में बहुत ज्यादा सोचता था, इसलिए दिमाग भटक जाता था, अब मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं."

उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह नहीं मिला जिसका मैं हकदार था. लोग जानते हैं कि अमित मिश्रा कौन है. मेरे लिए इतना ही काफी है. मुझे अपने क्रिकेट और गेंदबाजी पर ध्यान देना होता है जो मैं की रहा हूं."

अमित मिश्रा

इस 37 साल के गेंदबाज हरियाणा के अपने साथी गेंदबाज राहुल तेवतिया की तारीफ की. तेवतिया और अमित मिश्रा दोनों हरियाणा से हैं और 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए साथ खेले थे.

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 18वें ओवर में पांच छक्के जड़कर मैच का पासा पलट दिया.

अमित मिश्रा

मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले कहा, "वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर रहा था. जिस तरह से उसने कल खेला, यह हरियाणा क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छा है. मैं चाहता हूं कि वह आगे भी ऐसे ही खेलते रहे."

उन्होंने कहा, "मुझे लगा था कि वह अच्छा खेल सकता है लेकिन जिस तरह से वह कल खेला, मैनें सोचा भी नहीं था. कई बार आप इतना फोकस कर पाते हो कि हालात को अपने अनुरूप मोड़ सकते हो. इस तरह की पारी बार बार देखने को नहीं मिलती. यह उसके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से होगी."

मिश्रा ने कहा कि अबुधाबी की पिच बल्लेबाजों की मददगार है. उन्होंने कहा, "हमने इस विकेट पर अभ्यास नहीं किया है लेकिन यह बल्लेबाजों की मददगार है. थोड़ी धीमी है और बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिये समय मिल रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details