किंगस्टन : वेस्टइंडीज के कोच फ्लायड रीफर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम के 87 रन तक सात विकेट गंवाने पर बल्लेबाजी के प्रति निराशा व्यक्त की.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 16 रन देकर छह विकेट के घातक शुरूआती स्पैल से वेस्टइंडीज की टीम स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट गंवा बैठी.
IND vs WI : 'बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से काफी निराश हूं' - upset floyd reifer
वेस्टइंडीज के कोच फ्लायड रीफर ने अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी की वजह से निराशा जताई है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विंडीज टीम ने मात्र 87 रनों पर 7 विकेट खो दिए थे.
reifer
यह भी पढ़े- मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी की गर्दन पर लगी गेंद, बुलानी पड़ी एंबुलेंस
उन्होंने कहा, 'आज का दिन काफी कठिन रहा, हमने जब शुरूआत की तो हमारा लक्ष्य भारत को जल्दी आउट करना था. हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की थी, हमने भारत को तीन रन प्रति ओवर तक रखने के हिसाब से अच्छा किया.'
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:18 AM IST