अबु धाबी :आईपीएल 2020 के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराया जिसके बाद पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब दिए. कॉट्रेल ने अपने कमबैक और टीम की हार के बारे में बात की.
अपने कमबैक को लेकर शेल्डन ने कहा, "मेरे हिसाब से मेरा कमबैक शानदार था. मुझे खुद पर हमेशा विश्वास था. काश मेरे प्रदर्शन से मेरी टीम एक लाइन क्रॉस पाती लेकिन मैं खुद के प्रदर्शन से काफी खुश हूं."
मैच हारने के बारे में उन्होंने कहा, "हमारे पास बहुत अच्छे लोग हैं. हमारा कोचिंग स्टाफ बेहद जबरदस्त है जैसा कि हमारे कप्तान ने पहले इंटरव्यू में कहा था कि हम आसानी से तीन-चार मैच जीत सकते थे लेकिन हम सिर्फ एक ही जीत सके. मुझे पता है कि हम वापसी करेंगे. हम एक परिवार हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम वापसी करेंगे."
मुंबई के खिलाफ शेल्डन का प्रदर्शन यह भी पढ़ें- KXIP vs MI: पांड्या-पोलार्ड की चाहर ने जमकर की तारीफ, कहा- वो कभी भी अच्छा फिनिश कर सकते हैं
टीम के साथ क्या गलत हुआ, इस पर कॉट्रेल ने कहा, "सच कहूं तो जैसा हमारे कप्तान ने कहा मैंने अपना 110 प्रतिशत दिया था, अब जो भी वो फैसला लेंगे मैं वैसा करूंगा. जो भी उनको लगा हो, उनको टीम के लिए बेस्ट लगा. उस प्लान ने आज काम नहीं किया, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि किसी और दिन ये काम जरूर आएगा."