दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि वह टीम के कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं. अश्विन पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल थे और उन्होंने पंजाब की कप्तानी की थी.
अश्विन दिल्ली के लिए आईपील में पहली बार खेलने जा रहे हैं. वह 139 आईपीएल मैचों में 125 विकेट चटका चुके हैं. आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा.
रविचंद्रन अश्विन, रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर रिकी पोंटिंग ने अश्विन को आईपीएल इतिहास का सबसे सफलतम स्पिनर बताया था. इस पर अश्विन ने कहा उन्होंने टीम में अपनी भूमिका को अब पहचाना है.
उन्होंने कहा, ''मेरे ख्याल से सीमित ओवर के खेल में गेंदबाजी करना कठिन होता है और बल्लेबाजी करना आसान होता है. मेरा काम सात या आठ ओवर में जाकर शुरू होता है.''
ऑफ स्पिनर ने कहा, ''पिछले दो सालों में पंजाब में रहकर मैंने अपनी भूमिका बखूबी समझी. मैं अब बल्लेबाजी में भी अपनी भूमिका समझ रहा हूं और बल्लेबाजी से भी अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं. जाहिर है कि मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद लेता हूं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने रन जा रहे हैं, यह एक चुनौती है जो मुझे पसंद है.''
अश्विन ने कहा, ''मैंने दिल्ली के बारे में काफी कुछ सुना है और मैं टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. मेरी पिछले सप्ताह उनके साथ चर्चा हुई थी. श्रेयस अय्यर बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं. मेरी उनसे भी कुछ चर्चा हुई थी.''
उन्होंने कहा, ''टीम में युवा खिलाड़ी होने से माहौल काफी ऊजार्वान है. पिछले कुछ महीने हम सभी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ देखना काफी सुखद है. हमारी टीम काफी अनुशासन में रह रही है. मेरे ख्याल से यह दशार्ता है कि हम यह टूर्नामेंट खेलने के लिए कितने उत्सुक हैं.''
33 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ''इस समय हमारे अंदर काफी ऊर्जा है और खेलने को लेकर हम काफी उत्सुक हैं. पोंटिंग ने एक चीज बेहद स्पष्ट कर दी है कि हमें अपने काम के बोझ का उचित प्रबंधन करना होगा और यह महत्वपूर्ण होगा. यह आईपीएल टीमों के अभ्यास करने के लिहाज से सबसे बड़ा है. इससे पहले मैं पांच-सात दिन पहले टीम से जुड़ता था, क्योंकि मुझे आईपीएल से पहले टीम इंडिया के लिए खेलना होता था.''
अश्विन ने कहा, ''यह अपने कौशल को निखारने और नई चीजों को आजमाने का शानदार मौका है। यह प्रयोगशाला की तरह है जहां आपको अपने पसंदीदा खेल में चीजों को आजमाने का मौका मिला है. आप अपनी सोच और रचनात्मकता का इस्तेमाल कर सकते हैं और टूर्नामेंट से पहले अपनी कमियों को सुधार सकते हैं.''
उन्होंने कहा, ''इतने दिनों बाद बाहर निकलकर अभ्यास करना सुखद है. खुले में निकलना और कुछ लोगों को देखना, यह ऐसा है जिससे हम पिछले कुछ महीने से दूर थे. मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं. हम नेट्स पर जाकर शीर्ष स्तर के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी कर रहे हैं जिससे आप अपने को टेस्ट कर रहे हैं. यह वाकई सुखद अनुभव है.''