लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कोविड-19 टेस्ट करवाया था. जिसके बाद उनके टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जब उन्हें कोरोना हुआ तो पहले दो-तीन उनके लिए काफी मुश्किल थे, लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. अफरीदी ने कहा था कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखते हुए इस बात की जानकारी दी थी.
फेसबुक पर किया वीडियो अपलोड
अफरीदी ने फेसबुक पर एक वीडियो में कहा, "मैं इस वीडियो को बनाना चाहता था, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मैं सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ सुन रहा हूं. पहले दो-तीन दिन मेरे लिए वास्तव में कठिन थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मेरी स्थिति में सुधार हुआ है."