दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुझे अपने सभी साथियों पर गर्व है : अजिंक्य रहाणे - Ajinkya rahane on Umesh yadav

मैन ऑफ द मैच चुने गए अजिंक्य रहाणे ने पुरस्कार हासिल करते हुए कहा, "मुझे अपने साथियों पर गर्व है सब शानदार खेले. मैं डेब्यूटेंट मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को क्रेडिट देना चाहता हूं. एडिलेड की हार के बाद हमने जिस तरह का चरित्र दिखाया है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है."

i am proud of my team: ajinkya rahane
i am proud of my team: ajinkya rahane

By

Published : Dec 29, 2020, 10:17 AM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को बराबरी दिलाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को मैच के बाद कहा कि उन्हें अपने साथियों पर गर्व है क्योंकि सीरीज को इस स्थिति में लाने के लिए सबने अपना सबकुछ झोंक दिया.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर एडिलेड में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया. वहां भारत को 8 विकेट से हार मिली थी. मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाने वाले रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

शतक जड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे

ये पुरस्कार हासिल करते हुए रहाणे ने कहा, "मुझे अपने साथियों पर गर्व है सब शानदार खेले. मैं डेब्यूटेंट मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को क्रेडिट देना चाहता हूं. एडिलेड की हार के बाद हमने जिस तरह का चरित्र दिखाया है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. हमारे लिए लड़ाकू होना जरूरी था, खासतौर दूसरी पारी में उमेश को गंवाने के बाद हमारे पास और कोई रास्ता नहीं था. हमारे लिए पांच गेंदबाज का प्लान सफल रहा और ऑलराउंडर के तौर पर जेडजा ने शानदार खेल दिखाया."

कप्तान ने कहा कि एलिडेल में एक घंटे के खराब खेल से मैच भारत के हाथ से निकल गया था लेकिन उस हार से टीम ने काफी कुछ सीखा और यह प्रक्रिया अब भी जारी है क्योंकि सीरीज अब जाकर फिर से खुल गई है.

कप्तान ने कहा, "एडिलेड की हार वाकई दुखदाई थी. हमने एक घंटे में मैच गंवा दिया था लेकिन उसके बाद हमारे पास अपने खेल में सुधारने और वापसी का मौका था. अब हमने ये कर दिखाया है और आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीतने का प्रयास करेंगे."

तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जाना है लेकिन सिडनी में कोविड-19 को लेकर खराब स्थिति को देखते हुए इसके मेलबर्न में ही कराए जाने की सम्भावना है. इस बारे में अगले कुछ दिनों में घोषणा हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details