दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड और पारिवारिक मामलों के कारण डिविलियर्स बिग बैश लीग से हटे - Ab devilliers third child

दक्षिण अफ्रीका ये 36 साल के खिलाड़ी अभी यूएई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों से बिग बैश लीग में खेलने से मना कर दिया है.

i am not going to play in BBL says AB devilliers
i am not going to play in BBL says AB devilliers

By

Published : Oct 27, 2020, 8:35 PM IST

दुबई: एबी डिविलियर्स ने कोविड-19 महामारी और अपने तीसरे बच्चे के जन्म के कारण इस साल बिग बैश लीग (BBL) में नहीं खेलने का फैसला किया है लेकिन वो भविष्य में ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं.

दक्षिण अफ्रीका ये 36 साल के खिलाड़ी अभी यूएई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.

एबी डिविलियर्स

ये भी पढ़े: IPL में लगातार दो शतक धवन की बहुत बड़ी उपलब्धि : गंभीर

डिविलियर्स ने बयान में कहा, "जल्द ही मेरे बच्चे का जन्म होने वाला है. युवा परिवार और कोविड-19 के कारण यात्रा और परिस्थितियों को लेकर बनी अनिश्चितता को देखते हुए मैंने BBL के इस सत्र में भाग नहीं लेने का फैसला किया है."

उन्होंने कहा, "हीट के साथ पिछला सीजन अच्छा रहा था और मैं भविष्य में क्लब की तरफ से खेलने के लिए तैयार हूं. टीम वैसा परिणाम हासिल नहीं कर पाई थी जैसी हमें उम्मीद थी और मुझे लगता है कि अभी कुछ अधूरा काम पूरा करना बाकी है."

बता दें कि बिग बैश लीग 3 दिसंबर से शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details