दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं अपने प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि टीम की जरूरत के कारण बाहर किया गया : अश्विन - इशांत शर्मा

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट को लेकर उनके बारे में एक राय बन गई है लेकिन वह इस प्रारुप के लिए उपयुक्त हैं.

Ravichandran Ashwin

By

Published : Mar 16, 2019, 11:43 PM IST

मुंबई: अश्विन से पहले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी कहा था कि भारतीय क्रिकेट में ऐसी राय बन गई है कि वह टेस्ट गेंदबाज है जिससे एकदिवसीय में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.

कुलदीप और चहल बेहतर विकल्प

अश्विन को 2017 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि टीम प्रबंध को लगता है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे कलाई के स्पिनर बेहतर विकल्प है.

Ravichandran Ashwin


अश्विन से जब एकदिवसीय प्रारूप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता, येएक राय बन गयी है. मैं इसके लिये उपयुक्त हूं. सफेद गेंद (एकदिवसीय) के प्रारूप में मेरा रिकार्ड उतना बुरा नहीं है. ये सिर्फ सोच की बात है कि आधुनिक दौर के क्रिकेट में कलाई के स्पिनर बेहतर हैं इसलिये मैं बाहर हूं.

आखिरी वनडे में 28 रन देकर तीन विकेट लिए

अश्विन ने याद दिलाया की उन्होंने 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी एकदिवसीय में 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने अंतिम एकदिवसीय में 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे. मैं जब भी अपने करियर को देखूंगा तो ये कहूंगा कि मैं अपने प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि टीम की जरूरत के कारण बाहर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details