दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पोलार्ड और हार्दिक से बल्लेबाजी के गुर सीख रहे हैं ईशान किशन - हार्दिक

रॉयल चैंलेंजर बेंगलोर के खिलाफ 99 रन की धुंआधार पारी खेलने वाले किशन ने कहा कि वो काइरन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों से इस खेल के गुर सीख रहे हैं.

I am learning competetive crricket from Pollard and hardik says young Ishan kishan
I am learning competetive crricket from Pollard and hardik says young Ishan kishan

By

Published : Oct 3, 2020, 7:00 PM IST

दूबई:मुंबई इंडियन्स के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सीखा है कि टी20 मैच सिर्फ बड़े शॉट लगाने के बारे में नहीं है बल्कि खेल के दूसरे पहलू भी प्रतियोगिता के परिणाम को प्रभावित करते हैं.

रॉयल चैंलेंजर बेंगलोर के खिलाफ 99 रन की धुंआधार पारी खेलने वाले किशन ने कहा कि वो काइरन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों से इस खेल के गुर सीख रहे हैं.

हार्दिक और पोलार्ड

झारखंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "मैं पिछले तीन साल से उनके साथ काम कर रहा हूं और मुझे पता है कि वो कैसे खेल की योजना बनाते हैं. ये केवल ताकत के बारे में नहीं है. ये खेल को आखिर तक ले जाने और गेंदबाजों पर दबाव डालने के बारे में हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "उनकी टीम में कुछ अच्छे गेंदबाज हैं. मुझे पता है कि ये एक छोटा स्टेडियम है, लेकिन साथ ही, अगर हमें ढीली गेंदें नहीं मिलती हैं, तो हमें उन गेंदों का सम्मान करना होगा."

बता दें कि मुंबई ने पंजाब का सामना करते हुए 48 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. वहीं ये मुंबई की पंजाब के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और काइरन पोलार्ड का योगदान सबसे अहम था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details