दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं अभी तो कुछ और साल खेलने के लिए फिट हूं: स्टुअर्ट ब्रॉड - स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, 'जो जिमी (जेम्स एंडरसन) ने किया है उसे क्यों ना दोहराया जाए, उनकी उम्र तक खेला जाए और उनकी तरह सफलता हासिल की जाए. मैं क्रिकेट के लिए भूखा सा हूं. मेरा फिटनेस रिकॉर्ड अच्छा है.'

Stuart Broad
Stuart Broad

By

Published : Jul 21, 2020, 7:48 AM IST

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड करियर को लंबा खींचने के मामले में टीम के अपने साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह कुछ और साल खेलने के लिए फिट हैं.

साउथैम्पटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ब्रॉड को नजरअंदाज किया गया था लेकिन दूसरे टेस्ट में 34 साल के इस तेज गेंदबाज ने वापसी की और चौथे दिन तीन विकेट चटकाकर इंग्लैंड का पलड़ा भारी कर दिया.

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते स्टुअर्ट ब्रॉड

30 जुलाई को 38 बरस के हो रहे एंडरसन को ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया गया. एक मीडिया हाउस ने ब्रॉड के हवाले से कहा, 'जो जिमी ने किया है उसे क्यों ना दोहराया जाए, उनकी उम्र तक खेला जाए और उनकी तरह सफलता हासिल की जाए. मैं क्रिकेट के लिए भूखा सा हूं. मेरा फिटनेस रिकॉर्ड अच्छा है. अगर मैं कोई लक्ष्य बनाता हूं तो उसे हासिल करने के लिए मेरी भूख बढ़ जाती है और फिलहाल मेरा लक्ष्य भी यही है.'

स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन

एंडरसन के 587 टेस्ट विकेट से ब्रॉड 99 विकेट पीछे हैं. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी मुझे मेरी उम्र से अधिक के वर्ग में रखा जाता है. जिमी ने मेरी उम्र पार करने के बाद भी ये विकेट चटकाए हैं. मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता.'

विंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में टीम से बाहर किए गए ब्रॉड ने इस फैसले की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने कहा, 'टीम में वापस आकर अच्छा लग रहा है. यह मौका मिलना ही था लेकिन जब आप नहीं खेल रहे होते तो निराश होना स्वाभाविक है.'

जेम्स एंडरसन

बता दें कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को पांचवें और अंतिम दिन 113 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 469 रन बनाकर घोषित की, जिसके बाद विंडीज टीम अपनी पहली पारी में 287 रन बना सकी.

इंग्लैंड ने दूसरी पारी पांचवें दिन 3 विकेट पर 129 रन बनाकर घोषित की और मेहमान टीम को जीत के लिए 312 रन का टारगेट मिला. विंडीज टीम पांचवें और अंतिम दिन दूसरी पारी में 198 रन ही बना सकी और 113 रन से मैच हार गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details