दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं अंदर से मर चुका हूं... फैन के इस सवाल पर दिया जिमी नीशम ने जवाब

किंग्स इलेवन पंजाब ने दो सुपर ओवर खेलने के बाद मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की. इस अद्भुत मैच में जिमी नीशम शांति से बैठे रहे, कोई इमोशन नहीं दिखाया. इस पर फैंस ने उनसे एक सवाल कर किया.

जिमी नीशम
जिमी नीशम

By

Published : Oct 19, 2020, 5:00 PM IST

हैदराबाद :न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज जिमी नीशम कहीं भी हों, सुपर ओवर उनका पीछा कर ही लेगा. ऐसा ही कुछ आईपीएल 2020 के मुंबई बनाम पंजाब के मैच में देखने को मिला. इस मैच में एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर देखने को मिले. पिछले साल विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम ने सुपर ओवर खेला था, इस बार उनकी टीम ने दो मैचों में तीन सुपर ओवर खेल लिए. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सुपर ओवर में पंजाब ने जीत दर्ज कर ली थी.

किंग्स इलेवन पंजाब

यह भी पढ़ें- KXIP की जीत के बाद सलमान खान का 6 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

इससे पहले पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में खेला था लेकिन दिल्ली ने वो मैच जीत लिया था. लेकिन मुंबई को सुपर ओवर में हराने के बाद उन्होंने टूर्नामेंट में रहने की फैंस को उम्मीद जगाए रखी. पहले बल्लेबाजी कर मुंबई ने पंजाब के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था. इसमें क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक जमाया था. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल को कोई विकेट नहीं मिला.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के कप्तान केएल राहुल ने चैंपियन की तरह खेला और 77 रनों की अहम पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. निकोलस पूरन और क्रिस गेल ने 24 रन टीम के खाते में जोड़े. जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने स्पेल में 24 रन देकर तीन विकेट लिए.

जिमी नीशम का ट्वीट

दो सुपर ओवर की बात करें तो मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अपनी-अपनी टीम के लिए पहले सुपर ओवर की जिम्मेदारी ली. दोनों ने यॉर्कर्स से बल्लेबाजों को परेशान किया. दूसरे सुपर ओवर में क्रिस जॉर्डन ने 11 रन दिए. फिर ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई के लिए अपनी टीम के लिए गेंदबाजी की. इस बार उनके सामने मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल थे. गेल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. फिर मयंक ने चौका मारा और इसी तरह पंजाब ये मैच जीत गई.

यह भी पढ़ें- हाई वोल्टेज मुकाबला जीतने के बाद प्रीति जिंटा ने किया Tweet, लिखा- अभी भी कांप रही हूं!

मैच के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ इस मुकाबले के चर्चे होने लगे. एक फैन ने जिमी से पूछा कि, 'मैं इस बात से हैरान हूं कि जिसी नीशम ऐसी परिस्थिति में शांत कैसे रखते हैं. कृपया कर के हमें कुछ टिप्स दें.' इस पर जिमी ने लिखा- मैं अंदर से मर चुका हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details