हैदराबाद T-20 : हेटमायर के तूफान में उड़ा भारतीय गेंदबाजी क्रम - भारत
हेटमायर, पोलार्ड और लुइस ने विंडीज का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. भारत को 208 रनों का लक्ष्य दिया.
INDvsWI
हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के आगे भारतीय गेंदबाजी कम्र की एक न चली और उन्होंने अपने बल्ले से सभी गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हिए 41 गेंदों में 56 रन बनाए वहीं उनसे पहले सलामी बल्लेबाज एविन लुइस ने चहर को निशाना बनाते हुए 17 गेंदों पर 40 रन जड़े. एक ओर से विंडीज का तूफान जारी रहा तो वहीं दूसरी ओर से चहल और भुवी के अलावा भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखाई पड़ रहे थे.